दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 70.72 रुपए प्रति लीटर हो गया। मुंबई में भी 17 पैसे का इजाफा हुआ। वहां पेट्रोल का रेट 76.35 रुपए हो गया है। इन शहरों में डीजल की कीमतों में 19 से 20 पैसे का इजाफा हुआ।तेल कंपनियां 10 जनवरी से लगातार कीमतें बढ़ा रही हैं।
इस दौरान सिर्फ पेट्रोल की कीमतों में सिर्फ 1 दिन मामूली कमी आई थी। 10 दिनों (10-19 जनवरी) में दिल्ली में डीजल 2.92 रुपए और मुंबई में 3.10 रुपए महंगा हो चुका है। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव और डॉलर-रुपए के एक्सचेंज रेट के हिसाब से कीमतें तय करती हैं।