पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने पर फिलहाल विचार नहीं : केंद्र सरकार

केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने पर फिलहाल विचार नहीं कर रही है। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि अभी दाम उस स्तर पर नहीं पहुंचे हैं, जिसके लिए इस तरह का कदम उठाया जाए। बता दें कि पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

गर्ग ने कहा अगर सरकार एलपीजी की कीमतों को बढ़ाती है तो तेल की कीमतें सरकार के वित्तीय गणित पर असर डालेंगी। अगर क्रूड के दाम एक निश्चित सीमा तक पहुंच जाते हैं तब इनडायरेक्ट सब्सिडी प्रभाव में आएगी और ऐसे में एक्साइज ड्यूटी वगैरह घटाने पर दोबारा विचार किया जा सकता है। लेकिन, ऐसा अभी तक नहीं हुआ है।

गर्ग ने ये नहीं बताया कि किस सीमा तक तेल के दाम बढ़ने पर एक्साइज ड्यूटी घटाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर तेल के दाम बढ़े नहीं हैं, तो ऐसे में एक्साइज ड्यूटी घटाने की कोई वजह नहीं है। एक्साइज ड्यूटी में हर एक रुपया घटाने पर 13 हजार करोड़ रुपए का राजस्व का घाटा होता है।

गर्ग से न्यूज एजेंसी ने सवाल किया कि क्या कर्नाटक चुनाव तक एक्साइज ड्यूटी कम करने या तेल कंपनियों से दाम स्थिर रखने जैसा कोई विचार है, तो उन्होंने कहा- हमने ऐसा कुछ नहीं लगता है।आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा हो सकता है कि दामों में हालिया बढ़ोतरी स्टॉक की कमी और सीरया और कोरिया के आसपास व्यापारिक तनाव और भौगोलिक राजनीतिक के चलते हुई।

मुझे ऐसा नहीं लगता कि आने वाले वक्त में दाम बढ़ेंगे। इसीलिए मैं कह रहा हूं कि ये नीचे भी आएंगे। मुझे लगता है कि मांग और आपूर्ति के हालात भी सही हो रहे है। मुझे लगता है कि भौगेलिक मसले भी अब रास्ते से हट रहे हैं।23 अप्रैल को पेट्रोल दिल्ली में 55 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। पेट्रोल एक पैसे और डीजल चार पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

बढ़ोतरी के लिहाज से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 74.08 रुपए और मुंबई में 81.93 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड महंगा होने से तेल की कीमतों में 16 अप्रैल से तेजी बनी हुई है। इस साल 1 जनवरी 2018 से अब तक पेट्रोल 4 रुपए महंगा हो चुका है।

एक अप्रैल 2014 को पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपए प्रति लीटर थी, अब 19.48 रुपए है। यानी 105% ज्यादा। दिल्ली में वैट 15.84 रुपए है। कीमत का 47.4% टैक्स में जाता है।1 अप्रैल 2014 को डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.56 रुपए प्रति लीटर थी, अब 15.33 रुपए है। यानी 330% ज्यादा। दिल्ली में वैट 9.68 रुपए है। कीमत का 38.03% हिस्सा टैक्स है।

मई 2014 में भारतीय बास्केट क्रूड 106.85 डॉलर प्रति बैरल था। यह जनवरी 2016 में दो-तिहाई घटकर 29.80 डॉलर रह गया था।नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के दौरान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 9 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई। 15 महीने में पेट्रोल पर ड्यूटी 11.77 रुपए और डीजल पर 13.47 रुपए बढ़ी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *