कच्चे तेल के भाव में तेज उछाल को देखते हुए तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दाम 3.38 रुपए तथा डीजल के 2.67 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए.नई दरें बुधवार मध्यरात्रि से लागू हो गई.
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में बताया कि अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 60.09 रुपए की जगह 63.47 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.डीजल के दाम 50.27 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 52.94 रुपए प्रति लीटर कर दिए गए हैं.