तेल विपणन कंपनियों ने मध्य रात्रि से पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर घटा दिये हैं जबकि डीजल की कीमत 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है.देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि आज आधी रात से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 59.63 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 44.96 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. पहले इनकी कीमत क्रमश: 59.95 रुपये प्रति लीटर तथा 44.68 रुपये प्रति लीटर थी.
पेट्रोल के दाम लगातार दूसरी बार घटाये गये हैं. इससे पहली 01 फरवरी को यह चार पैसे सस्ता किया गया था. वहीं, डीजल के दाम 01 दिसंबर 2015 से लगातार पाँच बार घटाने के बाद इसमें बढ़ोतरी की गयी है.आईओसीएल ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की मौजूदा विनिमय दर के अनुरूप कीमतों में बदलाव किया गया है.
पिछली समीक्षा में 01 फरवरी से पेट्रोल में चार पैसे तथा डीजल में तीन पैसे की मामूली कटौती की गई थी. इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क बढ़ाना रहा था. सरकार ने 31 जनवरी से पेट्रोल पर एक रुपये तथा डीजल पर डेढ़ रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ाया था.