आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 8 पैसे की कटौती हुई है, जबकि डीजल की कीमत में 11 पैसे की कमी हुई है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.19 रुपये और डीजल की कीमत 65.89 रुपये है.
कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 8 पैसे घटकर 73.28 रुपये और डीजल की कीमत 11 पैसे घटकर 67.67 रुपये है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.82 रुपये और डीजल की कीमत 69.00 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे की कमी हुई है.
एक लीटर पेट्रोल की कीमत 73.90 रुपये है. वहीं, डीजल की कीमत में 11 पैसे की कटौती हुई है. एक लीटर डीजल की कीमत 69.61 रुपये है.नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की कटौती हुई है जबकि डीजल की कीमत में 1 पैसे की कटौती हुई है.
पेट्रोल की कीमत 70.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.05 रुपये प्रति लीटर है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता बरकरार है. ब्रेंट क्रूड ऑयल लगातार 62 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है.
ब्रेंट क्रूड 61.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि WTI क्रूड 53.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.जानकार मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में भी कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा उछाल नहीं आएगा और इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रहेगी.