Ab Bolega India!

पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 16 पैसे तक हुआ सस्ता

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है। दस दिन में पहली बार पेट्रोल सबसे ज्यादा 22 पैसे सस्ता हुआ। वहीं, डीजल भी सबसे ज्यादा 16 पैसे सस्ता हुआ। इस तरह 10 दिन में पेट्रोल के रेट्स में 1 रुपए 6 पैसे और डीजल में 78 पैसे तक की कटौती की गई।

नई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल 77.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.58 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, मुंबई में पेट्रोल 85.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.02 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बता दें कि तेल की कीमतों में कटौती 29 मई से जारी है।

पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार कम हो रहे हैं। 8 जून को पेट्रोल पर 22 पैसे तक और डीजल पर 16 पैसे तक घटाए गए हैं। दस दिनों में ये अब तक की सबसे ज्यादा कटौती है। इससे पहले पेट्रोल और डीजल पर छठे दिन यानी 4 जून को एक साथ 15 पैसे तक कम हुआ थे।

Exit mobile version