Ab Bolega India!

पेट्रोल 2.16 और डीजल 2.10 रुपए हुआ सस्ता

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देररात कटौती की है। पेट्रोल जहां 2.16 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता हुआ है। वहीं, डीजल की कीमतें 2.10 रुपए प्रति लीटर कम कर दी गई हैं। ये कीमतें आधी रात से लागू हो गई। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 68.09 रुपए के बजाय 65.32 रुपए होगी।

वहीं, एक लीटर डीजल 57.35 रुपए के बजाय 54.90 रुपए प्रति लीटर रहेगी।आखिरी बार 16 अप्रैल को पेट्रोल 1.39 रुपए और डीजल 1.06 रुपए लीटर महंगा किया गया था।इससे पहले अप्रैल महीने में ही पेट्रोल 3.77 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता हुआ था। वहीं, डीजल की कीमतें 2.91 रुपए प्रति लीटर कम कर दी गई थीं।

जनवरी महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई थीं। इस दौरान तेल कंपनियो ने पेट्रोल 1.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर महंगा किया था।पिछले साल 16 दिसंबर को भी पेट्रोल 2.21 रुपए और डीजल 1.79 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ था।

Exit mobile version