पेट्रोल दो रुपये और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता

petrol-prices

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार घटते कच्चे दामों का फायदा घरेलू ग्राहकों को दिया है। सोमवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए हैं। पेट्रोल की कीमत दो रुपये और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।

वैसे तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत ज्यादा गिरी है, लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से आम लोगों को इसका अधिक लाभ नहीं मिल पाया।दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 61.20 रुपये और डीजल की 44.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अलग-अलग राज्यों में स्थानीय करों और वैट के चलते नई खुदरा कीमत अलग-अलग होगी।

चीन में सुस्ती के कारण पिछले हफ्ते ब्रेंट क्रूड (कच्चे तेल) की कीमत साढ़े छह साल के निचले स्तर 43 डॉलर प्रति बैरल तक चली गई थी। सोमवार को यह फिर 49 डॉलर के आसपास आ गई।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …