आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. दिल्ली में पेट्रोल 88 रुपये के पार पहुंच चुका है. ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल उबाल माल रहा है जिसकी वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लग गई है.
ब्रेंट क्रूड कल से ही 60 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है. कल इसने 61 डॉलर के लेवल को भी पार किया था. जो कि जनवरी 2020 के बाद साल का उच्चतम स्तर है. एक्सपर्ट्स ने अनुमान जताया है कि कच्चे तेल में आगे भी तेजी जा रह सकती है.अगर ऐसा हुआ तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें भविष्य में भी बढ़ सकती हैं.
दिल्ली में आज पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 88.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है, मुंबई में भी पेट्रोल 94.64 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, कोलकाता में पेट्रोल आज 89.44 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 90.44 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा.
हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता हैरोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.