एक बार फिर पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल सबसे सस्ता है। यहां पेट्रोल 77.83 और डीजल 68.88 प्रति लीटर है। वहीं, गिरावट के बाद भी मुंबई में तेल के रेट सबसे ज्यादा हैं।
यहां कटौती के बाद पेट्रोल 85.65 और डीजल 73.33 रुपए प्रति लीटर है। लगातार सातवें दिन तेल के दाम घटाए गए हैं। 29 मई से अबतक पेट्रोल पर 63 पैसे और डीजल पर 46 पैसे कम हुआ हैं।