महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की और जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश किया.महबूबा ने बाद में नयी सरकार के गठन के लिए समर्थन दिए जाने पर भाजपा का शुक्रिया अदा किया.महबूबा ने कहा कि उनकी नयी सरकार का पूरा जोर जम्मू-कश्मीर में शांति, सुलह और विकास पर होगा. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय की जा रही है.
भाजपा विधायी दल के नेता निर्मल सिंह ने भी राज्यपाल से भेंट की और अगली सरकार के गठन के लिए महबूबा मुफ्ती को भाजपा के समर्थन का पत्र सौंपा.पीडीपी ने शनिवार को इस अफवाहों को बेबुनियाद बताया कि नयी सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर भाजपा और पीडीपी में मतभेद हैं.
पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा, ‘‘भाजपा और पीडीपी के बीच कोई मतभेद नहीं हैं. ऐसे समय पर जबकि सरकार गठन का काम चल रहा है यह अफवाहें (कि विभागों के बंटवारे को लेकर मतभेद हैं) बेबुनियाद हैं.’’ यह पूछे जाने पर कि शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां मिल बैठकर इस बारे में तारीख तय करेंगी.
भाजपा ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से यह फैसला किया था कि वह पीडीपी के साथ मिलकर कश्मीर में सरकार बनाएगी और पीडीपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती का समर्थन करेगी.केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में गठबंधन सहयोगी भाजपा और पीडीपी के बीच कोई मतभेद नहीं है. राज्य में गठबंधन सरकार के गठन का मार्ग स्पष्ट हो गया है.
भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा और पीडीपी में गठबंधन कभी टूटा ही नहीं. मैं समझता हूं कि यह प्रक्रिया को आगे बढ़ाने जैसा है जो एक वर्ष पहले शुरू हुई थी.सिंह ने कहा, ‘‘कोई मतभेद नहीं था. जब आप गठबंधन में होते हैं तब आप एक दूसरे की पसंद एवं प्राथमिकताओं को स्थान देते हैं.