Ab Bolega India!

पटना हाई कोर्ट ने महिलाओंसे होने वाली छेड़खानी पर लगाम लगाने व ठोस कार्रवाई करने का निर्देश गृह विभाग व डीजीपी को दिया

पटना हाईकोर्ट ने राज्य के महिलाओं से होने वाली छेड़खानी पर लगाम लगाने व निजात दिलाने के लिए विचार कर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश गृह विभाग व डीजीपी को दिया है. महंगाई के खिलाफ आरजेडी के प्रदर्शन के बाद अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी चिंता जताई हैं.

पंचायत सरकार भवन में बने आरटीपीएस काउंटरों में बड़ी लापरवाही सामने आई हैं. यहां तीन साल में काउंटरों के जरिये एक भी प्रमाण पत्र नहीं बना है. वहीं,  वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं झारखंड को कोविशील्ड के 2,13,340 और कोवक्सीन के 31,130 डोज़ मिलेंगे.

पटना हाईकोर्ट ने राज्य के महिलाओं से होने वाली छेड़खानी पर लगाम लगाने व निजात दिलाने के लिए विचार कर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश गृह विभाग व डीजीपी को दिया है. जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने अधिवक्ता ओमप्रकाश की जनहित याचिका पर सुनवाई की.

इस मामले के अधिवक्ता ओमप्रकाश ने कोर्ट को बताया कि 2013 में ही सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को छेड़छाड़ से बचाने को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किया, लेकिन राज्य में इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश में शिक्षण संस्थान, कार्यरत महिलाओं के हॉस्टल, बाजार, सिनेमा हाल, गर्ल्स हॉस्टल, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक परिवहनों, रेल व धार्मिक स्थलों पर महिला पुलिस को तैनात करने का निर्देश है.

महंगाई के खिलाफ आरजेडी के प्रदर्शन के बाद अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी मंहागाई पर चिंता जताई है. जीतन राम मांझी ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारों को महंगाई कम करने के लिए सोचना चाहिए.

तेल और खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमत चिंता का विषय है.पंचायत सरकार भवन में बने आरटीपीएस काउंटरों में बड़ी लापरवाही सामने आई हैं. यहां तीन साल में काउंटरों के जरिये एक भी प्रमाण पत्र नहीं बना है.

वहीं, राज्य में 13 सौ से ज्यादा पंचायत सरकार भवन अभी काम कर रहे हैं. पांच हजार पंचायत सरकार भवनों पर आरटीपीएस काउंटर के कर्मचारियों की नियुक्ति हुई हैं. पंचायती राज मंत्रालय की ओर से भेजे गये पत्र में इस बात का खुलासा हुआ है.

पिछले कुछ समय से कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझ रहे झारखंड को कोरोना वैक्सीन डोज मिलने वाले हैं. राज्य को कोविशील्ड के 2,13,340 और कोवक्सीन के 31,130 डोज़ मिलेंगे.

Exit mobile version