पटना पुलिस ने सेना में भर्ती करने वाले एक फर्जी गिरोह का भंडाफोड करते हुए शनिवार को उसके पांच सदस्यों को धर दबोचा.वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया में सेटिंग के लिए बेरोजगार युवकों से मोटी रकम वसूलने वाले इस गिरोह के सरगना मुन्ना कुमार और उसके चार अन्य सहयोगियों राहुल कुमार, सतीश कुमार शर्मा, नितीश कुमार सिंह और विक्की कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की.गिरफ्तार लोगों से भारतीय सेना का एक फर्जी परिचय पत्र, तीन लाख 48 हजार रूपये नकद, एक स्कोर्पियो वाहन, एक होंडा सिटी कार, 17 एटीएम कार्ड, 13 मोबाइल फोन, एक्सिस बैंक का एक चेक, प्रवेश पत्र एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.