पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को हुए मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने भाजपा विधायक ओपी शर्मा को समन जारी किया है.सोमवार को पटियाला हाउस अदालत में एक भाकपा कार्यकर्ता की पिटाई करते कैमरे में कैद हुए बीजेपी विधायक ओपी शर्मा दिल्ली पुलिस द्वारा सम्मन जारी किए जाने के एक दिन बाद आज हमला मामले की जांच में शामिल हुये.
पहली बार विधायक बने शर्मा आज तिलक मार्ग थाने में खुद हाजिर हुये. पुलिस ने सोमवार को अदालत परिसर में पत्रकारों और जेएनयू छात्रों एवं शिक्षकों पर हमला करने के सिलसिले में तीन वकीलों के साथ-साथ उन्हें कल सम्मन जारी किया था.सोमवार और बुधवार अदालत परिसर में हमला करने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर दिल्ली पुलिस की आलोचना हो रही है.
शर्मा पर सीपीआई कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप है. समन जारी होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं कानून और संविधान की इज्जत करता हूं. मैं जांच में दिल्ली पुलिस की पूरी तरह सहायता करुंगा. शर्मा ने कहा कि जब किसी को चोट लगेगी, आप किसी को चोट मारोगे तो आदमी नार्मल तो नहीं रहता.