एनआईए ने पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर हमले के संबंध में आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रउफ के बारे में जानकारी लेने और उनसे पूछताछ करने के लिए भेजे गए लैटर्स रोगेटरी पर पाकिस्तान के जवाब का इंतजार है। एनआईए के महानिदेशक शरद कुमार ने बताया कि जैश ए मोहम्मद के प्रमुख और उसके भाई तथा दो अन्य आकाओं की भूमिका साबित हुई है और सभी सबूत पाकिस्तान के साथ साझा किए गए हैं।
कुमार ने कहा ‘हमें अब भी उनके जवाब का इंतजार है।’ उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद को दो लैटर्स रोगेटरी और कई स्मरण पत्र भेजे गए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।यह पूछे जाने पर कि क्या एनआई ने आईएसआई सहित पाकिस्तानी एजेंसियों को इस मामले मे क्लीन चिट दी है, कुमार ने कहा ‘मामले की जांच जारी है। हमने किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है।
हम अन्यों की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं जिनमें सरकार के अंदर के तत्व भी हैं और जो शायद हमले के षड्यंत्र में लिप्त हो सकते हैं।’ एक और दो जनवरी की मध्य रात को पठानकोट स्थित भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर हुए हमले में चार आतंकी मारे गए थे और सात सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए थे।