गृह राज्यमंत्री रजनीकांत पटेल के महेसाणा आवास में आग लग गई, जिस पर आंधे घंटे में काबू पा लिया गया.पुलिस अधीक्षक ने को बताया कि शाम को श्री पटेल के महेसाणा आवास में आग लग गयी, जिस पर आधे घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन के विभाग ने काबू पा लिया . इस सिलसिले में अभी तक किसी को पकड़ा नहीं जा सका है.
उन्होंने कहा कि कल महेसाणा में लगाया हुआ कर्फ्यू सुबह छह बजे से उठा लिया गया . कल हुयी हिंसक घटना के विरोध में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति यानी पास ने गुजरात बंद का आवान किया था . बंद के आवान को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कडे प्रबंध किये हैं और सतर्कता बरती जा रही है.
पास के बंद के आवान का अहमदाबाद, सूरत और राजकोट जैसे शहरों पर मामूली असर दिखाई दिया. स्कूल, कॉलेज, परिवहन , ट्रेन सेवाएं और जनजीवन सामान्य रहा . राज्य के विभिन्न शहरों में पटेल समुदाय के इलाकों में इस बंद का कुछ असर देखा गया .राज्य में कल से एहतियाती तौर पर निलंबित की गयी मोबाइल की इंटरनेट सेवाएं आज भी बंद हैं .