पतंजलि आटा नूडल्स में कीड़े मिलने के बाद अब पतंजलि का शुद्ध देसी घी विवादों में आ गया है.हरिद्वार में पतंजलि के शुद्ध देसी घी में फफूंद मिलने का मामला सामने आया है. फफूंद मिलने की शिकायत के बाद उत्तराखंड की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पतंजलि योगपीठ जाकर शुद्ध देसी गाय के घी के सैंपल लेकर लैब में टेस्ट के लिए भेजा है. लैब रिपोर्ट आने में 14 दिन लगेंगे
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के भेल के एक अधिकारी ने ये घी खरीदा था, जिस पर मैन्युफैक्चरिंग डेट 15 सितंबर 2015 की थी और इसे 9 महीने यानि 15 जून तक इस्तेमाल किया जा सकता था. लेकिन खरीददार ने इसमें फफूंद मिलने की शिकायत की, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल को जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब भेजा है. इसकी रिपोर्ट 14 दिन में आने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पतंजलि के आटा नूडल्स की भी जांच कराई गई थी. इसके अलावा पतंजलि के सरसों के तेल, शहद, आरोग्य बेसन और काली मिर्च समेत अभी तक 6 उत्पाद जांच में फेल हो चुके हैं और जिला खाद्य निरीक्षक की शिकायत के बाद इन सभी के मामले कोर्ट में चल रहे हैं.