Ab Bolega India!

योग दिवस गिनीज ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

yoga-in-delhi

मोदी ने प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजपथ पर आयोजित वृहद योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया और राजनयिकों, सैनिकों और छात्रों सहित 35 हजार से अधिक प्रतिभागियों के साथ विभिन्न योग आसन करके सबको चौंका दिया. राजपथ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह ने दो गिनीज विश्व रिकार्ड बनाए- सबसे ज्यादा 35,985 लोगों और 84 देशों ने इसमें भागीदारी की. विजय चौक के पास स्थित रफी मार्ग चौराहे से लेकर इंडिया गेट तक दो किलोमीटर लंबे विस्तार पर बिछी हरी कालीनों पर नीले और लाल रंग के मैट लगाये गए थे. इन पर सभी आयु के लोग योग आसन कर रहे थे.

मोदी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर घोषित करने के वास्ते भारत द्वारा पेश प्रस्ताव को पारित कराने में मिले ‘‘अभूतपूर्व समर्थन’’ के लिए संयुक्त राष्ट्र और 193 सदस्य देशों के प्रति अपना आभार जताया. उन्होंने कहा कि शांति और सौहार्द की नयी ऊंचाइयां छूने के लिए मानव मस्तिष्क को प्रशिक्षित करने के लिए एक ‘‘नया युग’’ शुरू हो रहा है. मोदी ने इसके साथ ही योग का व्यवसायीकरण करने के प्रति आगाह भी किया. मोदी ने योग कार्यक्रम में योग आसन करके सभी को चौंकाने से पहले कहा, ‘‘किसने सोचा था कि राजपथ योगपथ बन जाएगा.’’

Exit mobile version