Ab Bolega India!

पासवान निजी क्षेत्र में SC, ST के लिए आरक्षण चाहते है

ram-vilas-paswan-3

मंत्री रामविलास पासवान ने केंद्र सरकार से ऐसा कानून लाने की मांग की जो निजी क्षेत्र की नौकरियों में पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण दिला सके.जिससे देश की पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जाति, जनजातियों के विकास में मदद मिलेगी.

अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम से इतर आज रात को यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारी मांग है कि एक ऐसा कानून होना चाहिए जो निजी क्षेत्र की नौकरियों में पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था कर सके.

केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पासवान ने कहा कि निजी कंपनियां सरकार से कई लाभ उठाती हैं उन्हें भी दलितों को आरक्षण प्रदान करना चाहिए.हम देखते हैं कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी देश में दलितों की स्थिति बहुत खराब है.’’

Exit mobile version