संसद के विंटर सेशन को हंगामे की भेंट चढ़ते देख प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने चिंता जताई है। रविवार को कोलकाता यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में प्रेसिडेंट ने कहा, ” संसद का काम तीन ‘डी’ से चलता है। पहला डिबेट (चर्चा), दूसरा डिसेंट (असहमति) और तीसरा डिसीजन (फैसला)। मैंने चौथे ‘डी’ यानी डिसरप्शन (हंगामा) के बारे में कभी नहीं सुना था। संसद की कार्यवाही में शोर-गुल से हंगामा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने के लिए और भी जगहें हैं। संसद में सिर्फ बहस होनी चाहिए।”
नेशनल हेराल्ड समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ संसद में हंगामा कर रही है। पिछले सेशन में कांग्रेस ने लैंड बिल को मुद्दा बनाया था।विंटर सेशन में मोदी सरकार अहम जीएसटी बिल को पास कराना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस के तल्ख तेवरों को देखकर बिल के पास होने की उम्मीद कम ही है।