पल्लवी पुरकायस्थ मर्डर केस में फरार चल रहे दोषी सज्जाद मुगल को आखिरकार मुंबई पुलिस ने जम्मू कश्मीर से अरेस्ट कर लिया। मुंबई पुलिस की टीम सज्जाद को जम्मू से मुंबई लेकर आई। उम्रकैद की सजा मिलने के बाद सज्जाद जून 2016 में नासिक जेल से पैरोल पर बाहर आया और फिर फरार हो गया था। बता दें कि पल्लवी का मर्डर 9 अगस्त 2012 को वडाला में हुआ था।
पल्लवी पेशे से एडवोकेट थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि सिक्युरिटी गार्ड सज्जाद मुगल ने फ्लैट की चाबी चोरी कर पल्लवी के घर में दाखिल हुआ था। आरोप यह भी लगा कि वह रेप के मकसद से पल्लवी के फ्लैट में घुसा था, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। जब पल्लवी ने इसका विरोध किया तो सज्जाद ने चाकू से उसकी हत्या कर दी।
पल्लवी और अविक वडाला इलाके की हिमालयन हाइट अपार्टमेंट में लिव-इन रिलेशन में रहते थे। जब अविक अपनी नाइट ड्यूटी कर सुबह पांच बजे घर लौटा तो उसने देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है। फ्लैट के रूम में खून से लथ-पथ पल्लवी की बॉडी पड़ी थी। पुलिस ने इसके बाद अविक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
बिल्डिंग वालों के बयान के आधार पर पुलिस वाचमैन तक पहुंचने में कामयाब हुई थी। सख्ती से पूछताछ में सज्जाद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था।सज्जाद पठान कश्मीर का रहने वाला है और पल्लवी के हिमालयन हाइट अपार्टमेंट में बतौर वॉचमैन काम करता था। साल 2014 में कोर्ट ने सज्जाद को उम्रकैद की सजा सुनाई।
इसके बाद से वह नासिक जेल में बंद था। जून 2016 में मां की बीमारी का बहाना बनाकर वह पैरोल पर बाहर आया था।पल्लवी फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेन्मेंट कंपनी में लॉ एडवाइजर के तौर पर काम करती थी। उसके पिता दिल्ली में एक सीनियर ब्यूरोक्रेट थे।