बीएसएफ ने मादक पदार्थों के तस्करों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया। बीएसएफ की ओर से चेतावनी देने के बाद उस पर फायरिंग भी की गई, जिससे वह घायल हो गया।पंजाब के फिरोजपुर जिले में यह घटना हुई, जहां अन्य दो घुसपैठिए भागने में सफल रहे।
सतपाल सीमा चौकी के पास तैनात 136 बटालियन के बीएसएफ जवानों ने सुबह करीब 2.30 बजे तीन पाकिस्तानियों को भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश करते देखा।उन्होंने पहले घुसपैठियों को चेतावनी दी और बाद में उन पर गोलियां चलाईं, जिससे एक घुसपैठिया घायल हो गया। उसके दो साथी भागने में सफल रहे।
बाद में दोनों अपने साथी की तलाश में लौट आए। उन्हें आते देख बीएसएफ ने उन पर फिर से फायरिंग की, जिससे वे भाग गए।सुबह तलाशी के दौरान घायल पाकिस्तानी नागरिक इरशाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ के पास मिला। उसे जांघ पर गोली लगी थी और उसे फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि आरोपी कसूर जिले के पट्टोंवाला गांव का रहने वाला है, जिसकी सीमा फिरोजपुर से लगती है।
बताया जा रहा है कि घुसपैठिए के पास से 2.12 किलो वजनी दो पैकेट हेरोइन (ड्रग्स) भी बरामद की गई है।पंजाब पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है, जिसमें कांटेदार तार की बाड़ लगी है।