राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में अलगाववादी नेताओं को भारत विरोधी नारेबाजी और पाकिस्तानी झंडे लहराने को लेकर दी गई चेतावनी के बावजूद शुक्रवार को दक्षिणी कश्मीर में शब्बीर शाह की रैली में पाकिस्तानी झंडे लहराए गए। साथ ही पाकिस्तान के हक में नारेबाजी की गई।दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह ने रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया।
इस दौरान पाकिस्तान के झंडे लहराए गए और पाकिस्तान के हक में नारेबाजी की गई। इतना ही नहीं शब्बीर शाह पाकिस्तान की तारीफ करते नहीं थके।उन्होंने पाकिस्तान की ओर से उन्हें दिए जाने वाले समर्थन का शुक्रिया किया। शब्बीर ने कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तान का सहयोग न हो तो यहां पर भी गुजरात और आसाम जैसे कांड हों।वहीं पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शब्बीर शाह समेत उनके दो सहयोगियों को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जब वह रैली कर वापस लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि रैली के दौरान अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह, बशीर अहमद और मौलाना तारिक ने पाकिस्तानी झंडे लहराए। उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया और बनती कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सख्त कार्रवाई करे
श्रीनगर। भाजपा प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे तत्वों को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।