जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार चौथे दिन शुक्रवार को संघर्षविराम का उल्लंघन किया और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया.बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार को इसी इलाके में छह आतंकवादियों के एक दल की घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश विफल कर दी थी.
एक बीएसएफ अधिकारी ने कहा जिले में हीरानगर के बोबिया इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने अग्रिम सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों ने गोलीबारी की.उन्होंने बताया कि भारतीय सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों 82 एमएम मोर्टार बमों का इस्तेमाल किया. इस सेक्टर में भारतीय और पाकिस्तानी जवानों के बीच पिछले चार दिनों से गोलीबारी हो रही है.
अधिकारी ने कहा सीमा की सुरक्षा कर रहे बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और एक बीएसएफ जवान घायल हो गया.अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार बदले की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी रेंजर घायल हो गया या उसकी जान चली गयी.इसी के साथ भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम की 31 घटनाएं हो चुकी हैं.