पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में गोलीबारी की एवं मोर्टार दागे. यह घटनाक्रम दोनों देशों के संबंधों में आए ठंडेपन के बीच हुआ है.रक्षा प्रवक्ता लेफ्टीनेंट कर्नल मनीष मेहता ने यहां बताया, ‘पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह साढ़े चार बजे पुंछ सेक्टर के शाहपुर क्षेत्र में मोर्टार दागे एवं स्वचालित हथियारों से गोलाबारी की.
प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे सैनिकों ने समुचित तरीके से जवाब दिया तथा हमारे सैनिकों में से कोई हताहत नहीं हुआ या क्षति नहीं पहुंची है.’ इससे पहले 18 सितंबर 2015 को पुंछ जिले के बालकोटे सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया, ‘आज का संघर्षविराम 2016 की यह पहली ऐसी बडी घटना है.पिछले साल पाकिस्तान द्वार सीमा पार संघर्ष की 405 घटनाओं में 16 नागरिक मारे गये थे और 71 अन्य घायल हो गए थे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई संघर्षविराम की 253 घटनाएं हुई जबकि नियंत्रण रेखा पर ऐसी 152 घटनाएं हुई.
संघर्षविराम के कारण करीब आठ हजार लोग अस्थायी तौर पर प्रभावित हुए थे और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक ले जाना पडा था. दोनों देशों के संबंधों में खटास लाते हुए पाकिस्तान ने इस माह के शुरू में कहा था कि द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया ‘टल गयी है’.साथ ही उसने यह भी संकेत दिया कि वह पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए हमले की जांच कर रहे भारतीय जांचकर्ताओं को अपने देश आने की अनुमति नहीं देगा. इस बीच, इस्लामाबाद में पाकिस्तानी सेना ने भारत पर नेजा पीर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी करने का आरोप लगाया.
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि शनिवार को रात 11 बजकर 40 मिनट से लेकर सुबह पौने पांच बजे के बीच अकारण भारी गोलीबारी हुई एवं गोले दागे गये. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान ने गोलीबारी का समुचित जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना के अनुसार जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है. दोनों देशों के बीच 2003 में संघर्षविराम को लेकर सहमति बनी थी.