कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में देर रात पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर वॉयलेशन किया। एलओसी पर भारतीय पोस्ट को निशाना बनाया गया और जबर्दस्त फायरिंग की गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई है। वहीं, एक शख्स के जख्मी होने की जानकारी है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से इस इलाके में रुक-रुक फायरिंग हो रही है।
पाकिस्तान की तरफ से पहले रुक-रुक कर फायरिंग की गई। बाद में आधी रात के बाद फायरिंग में तेजी देखी गई। इसमें पुखरनी गांव की 35 साल की अख्तर बी की मौत हो गई। अख्तर के पति मोहम्मद हनीफ बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए नौशेरा हॉस्पिटल ले जाया गया है।
पहले पाकिस्तान ने रात 10:50 बजे के करीब नौशेरा सेक्टर के झांगड़, सेर, मकड़ी इलाके में मोर्टार और दूसरे बड़े हथियारों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा लाम सेक्टर के खुखरानी और वंदमोरा इलाके में पाकिस्तानी रेंजरों ने रात 11:30 बजे भारी गोलाबारी शुरू की जो रात 3 बजे तक जारी रही।फायरिंग की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। इससे सीमा के पास रहने वालों लोगों में दहशत फैल गई।
पिछले दिनों भी पाकिस्तान ने इन्हीं इलाकों में गोलाबारी की थी।बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में एलओसी के पास जवानों ने आतंकवादियों की घुसपैठ की एक कोशिश काे विफल कर दिया है।डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बुधवार की देर रात सीमा पार से कुछ आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।