Ab Bolega India!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश में गृहयुद्ध छेड़ने की साजिश रचने और राष्ट्रीय संस्थाओं के खिलाफ मनगढ़ंत कहानी गढ़ने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

शरीफ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पाकिस्तान की सेना ने अपने आलोचकों को देश की प्रमुख संस्था पर कीचड़ उछालने से बचने की चेतावनी दी है।पिछले महीने इमरान के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता से हटने के बाद पाक सेना ने उसे राजनीति में घसीटने के ‘तीव्र और जानबूझकर किए गए प्रयासों’ के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

इमरान का आरोप है कि एक स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करने के कारण स्थानीय नेताओं की मदद से अमेरिका के नेतृत्व में उन्हें हटाने की साजिश रची गई थी।पाक प्रधानमंत्री के कार्यालय ने देर रात एक बयान जारी कर कहा कि शरीफ ने एबटाबाद में एक रैली में इमरान द्वारा दिए गए संबोधन को पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी साजिश करार दिया है।

उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ मनगढंत कहानी गढ़ने वाले असली मीर जाफर और मीर सादिक हैं।मीर जाफर और मीर सादिक ऐसे दो शख्स हैं, जिन्हें 18वीं शताब्दी में ईस्ट इंडिया कंपनी के सहयोगी के रूप में जाना जाता था। शरीफ के मुताबिक, इमरान ने रविवार को एबटाबाद में पाकिस्तान, उसके संविधान और सम्मानित संस्थानों को चुनौती दी।

उन्होंने इमरान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।शरीफ ने कहा कि इमरान जो कर रहे हैं, उसे केवल साजिश की श्रेणी में रखा जा सकता है और यह राजनीति नहीं है। पाक प्रधानमंत्री के अनुसार, यह साजिश किसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ नहीं, बल्कि देश के खिलाफ है।

Exit mobile version