पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के बालाकोट में पाकिस्तान ने सुबह 6.45 बजे फायरिंग करनी शुरू की. भारतीय सेना ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भी सीजफायर उल्लंघन की खबरें आ रही हैं. इससे पहले सोमवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद रोधी अभियान शुरू करने के बाद शाम करीब आठ बजे अनंतनाग के वनीहामा गांव में मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि जवाबी गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया.