Ab Bolega India!

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण से तिलमिलाया पाकिस्तान

sushma-swaraj11111

संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कश्मीर और आतंकवाद पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने सुषमा के भाषण को झूठ और निराधार आरोपों का पुलिंदा करार दिया.पाकिस्तान ने कहा कि भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में उसके आंतरिक मामले बलूचिस्तान को उठाना अंतरराष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं, बल्कि अतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य विवाद है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से महासभा के 71वें सत्र को संबोधित करने के बाद संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने ट्वीट किया भारतीय विदेश मंत्री का भाषण झूठ और निराधार आरोपों का पुलिंदा है.उन्होंने कहा सबसे बड़ा झूठ यह कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.

कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य विवाद है. यह संयुक्त राष्ट्र के एजेंडा में सबसे पुराना विषय है. पूरी दुनिया इसे स्वीकार करती है.एक अन्य ट्वीट में मलीहा ने कहा कि पाकिस्तन के आंतरिक मामले’ बलूचिस्तान को उठाना संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय नियमों का ‘खुला उल्लंघन है.उन्होंने कहा कि यह सच्चाई नहीं है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं रखी.

Exit mobile version