भारत आएंगे सरताज अजीज

Sartaj-Aziz

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने इस बात की पुष्टि की कि वह अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ वार्ता के लिए 23 अगस्त को भारत दौरे पर जाएंगे।सरताज अजीज ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि मैं 23 अगस्त को भारत जा रहा हूं।’ भारत द्वारा प्रस्तावित तिथि पर एक महीने तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न करने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश व राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार की यह पुष्टि सामने आई है।

यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले और संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं के कारण हो रही जानमाल की क्षति से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस्लामाबाद में उन्होंने बताया कि हां, मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि मैं वार्ता के लिए 23 तारीख (अगस्त) को भारत जाऊंगा। भारत ने नई दिल्ली में 23-24 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अजीज की बैठक का प्रस्ताव रखा था।

अजीज ने बताया कि सलाह मशवरे के बाद यह फैसला लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बेलारूस से तीन दिन की यात्रा पूरी कर कल रात देश लौटे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अंतिम स्वीकृति के बाद बैठक में हिस्सा लेने का फैसला किया गया। पिछले महीने रूस के उफा में एससीओ सम्मेलन से इतर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के बाद एनएसए-स्तर की वार्ता आयोजित करने का फैसला किया गया। पिछले सप्ताह अजीज ने कहा था कि पाकिस्तान वार्ता के लिए एजेंडा तैयार कर रहा है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …