Ab Bolega India!

नोट बंदी पर पीएम मोदी के समर्थन में आये 93% लोग

narendra-modi22

नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से मांगी गई राय में अब तक पांच लाख में से 93 प्रतिशत लोगों ने इस फैसले को सही कदम बताया है.नोटबंदी पर राजनीतिक बवाल मचने के बाद मोदी ने मंगलवार को एक मोबाइल ऐप के माध्यम से आम जनता से इस बारे में राय देने को कहा था.

उन्होंने इस संबंध में दस सवालों के जवाब देने का अनुरोध किया था. प्रधानमंत्री के ट्विटर पर बुधवार को जारी सव्रेक्षण रिपोर्ट के अनुसार अब तक पांच लाख लोगों ने अपनी राय भेजी है.इसमें 90 प्रतिशत से अधिक ने 500 और 1000 रुपए के नोट प्रचलन से बाहर करने निर्णय का समर्थन किया है. केवल दो प्रतिशत ने इसे अनुचित बताया है.

सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 86 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कुछ कथित भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता ही अब कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को की जा रही फंडिग का समर्थन कर रहे हैं.मोदी ने ट्वीट कर सव्रेक्षण में ऐतिहासिक भागीदारी के लिए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है.उन्होंने कहा है कि लोगों की सोची-समझी राय और टिप्पणियों से उन्हें बहुत संतोष मिला है.

Exit mobile version