Ab Bolega India!

चौथे चरण में पश्चिम बंगाल में 78 प्रतिशत मतदान हुआ

elections-voting

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 49 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 78.05 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले तीन चरणों से हो रहे उच्च मतदान के अनुकूल है.उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने नई दिल्ली में बताया कि विरोधी उम्मीदवारों के साथ मारपीट की कुछ घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. चौथे चरण के लिये सुबह सात बजे शुरू हुये मतदान में शाम पांच बजे तक करीब 78.05 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

झुलसाने वाली गर्मी के बीच लोगों ने बड़ी संख्या में अपने चुनाव अधिकारों का इस्तेमाल किया.चौथे चरण में हावड़ा जिले की 16 सीटों तथा उत्तर 24 परगना जिले की 33 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.साथ ही चुनाव संबंधी विभिन्न घटनाओं के सिलसिले में 229 लोग गिरफ्तार किए गए.चुनाव आयोग ने नयी दिल्ली में बताया कि चौथे चरण में दो जिलों की 49 विधानसभा सीटों पर 78.05 प्रतिशत मतदान हुआ. 


     
शाम पांच बजे तक उत्तरी 24 परगना जिले में 79.16 फीसदी तथा हावड़ा जिले में 75.46 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. मतदान शाम छह बजे तक चला. अंतिम आंकड़ा मंगलवार को ज्ञात होगा.चुनाव आयोग में पश्चिम बंगाल के प्रभारी संदीप सक्सेना ने नयी दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 78.05 फीसदी मतदान होने का आंकड़ा चुनाव अधिकारियों द्वारा शाम पांच बजे तक भेजे गए संदेशों पर आधारित हैं और यह प्रतिशत अंतिम आंकड़े आने पर बढ़ भी सकता है.

 

Exit mobile version