तिरंगे के अपमान करने पर चीनी मोबाइल कंपनी के अफसर पर लोगों ने किया हमला

नोएडा में चीन की मोबाइल कंपनी के टॉप ऑफिशियल पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप है। इम्प्लॉइज ने कहा कि चाइनीज अफसर ने राष्ट्रध्वज को कूड़ेदान में डाल दिया। खबर लगते ही मंगलवार को इम्प्लॉई कंपनी के बाहर जमा हो गए और प्रदर्शन किया। वे आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। 

गौतमबुद्ध नगर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और डिप्टी लेबर कमिश्नर ने बताया कि आरोपी अफसर ने बिना शर्त माफी मांग ली।सिटी मजिस्ट्रेट रामानुज सिंह ने कहा हमने आरोपी अफसर और इम्प्लॉइज के बीच सुलह की कोशिश की। उनकी मांग है कि सीसीटीवी चेक किए जाएं, ताकि पता लगाया जा सके कि तिरंगे का अपमान करने वाला शख्स कौन है? आरोपी के खिलाफ केस किया जाना चाहिए।

डिप्टी लेबर कमिश्नर ने कहा कि कंपनी में काम करने वाले वर्कर्स और कंपनी में कुछ विवाद था। इस दौरान कुछ वीएचपी मेंबर्स ने भी प्रोटेस्ट किया।अमेरिकी कंपनी अमेजन भी कई बार तिरंगे का अपमान कर चुकी है। अमेजन के पोर्टल पर तिरंगे की तस्वीर वाले डोरमेट की लिस्टिंग की थी। जिसे लेकर सोशल मीडिया में अमेजन का बॉयकाट करने के लिए कैम्पेन चला।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी अमेजन को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कंपनी बिना शर्त मांफी मांगे, इससे भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। अगर कंपनी ने राष्ट्रध्वज और देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले प्रोडक्ट नहीं हटाए तो उनके अफसरों को वीजा नहीं देंगे।अमेजन इंडिया ने इस प्रोडक्ट को लेकर माफी मांगी थी और उसे साइट से हटा दिया गया था।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *