जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा.इस दौरान विपक्ष ने पीडीपी-भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और यहां तक कि राष्ट्रगान के समय भी सरकार विरोधी नारे लगते रहे.इस कारण राज्यपाल को अपने संबोधन को छोटा करना पड़ा.
राज्यपाल एनएन वोहरा के विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में प्रवेश के साथ ही नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, माकपा और कश्मीर के अन्य निर्दलीय विधायक तख्ती लेकर खड़े हो गए और सभी मोचरें पर सरकार की कथित विफलता को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.कुछ विपक्षी नेता काले बैंड में भी नजर आए.राज्यपाल के प्रवेश के समय राष्ट्रगान बजाया जा रहा था, उस दौरान भी नारेबाजी हो रही थी.