भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को किया सलाम

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को सलाम किया है.ओलंपिक के इतिहास में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने हमारा दिल ही नहीं जीता बल्कि आने वाली पीढियों को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है.

भारत ने हाल ही में खत्म हुए टोक्यो ओलंपिक में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड सहित 7 मेडल जीते हैं. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली युवा पीढी, ऐसे हमारे एथलीट , हमारे खिलाड़ी आज इस आयोजन में हमारे बीच में हैं. कुछ यहां है और कुछ सामने बैठे हैं.

पीएम मोदी ने कहा मैं आज देशवासियों को, जो यहां मौजूद हैं उनको भी और हिंदुस्तान के कोने कोने में जो इस समारोह में मौजूद हैं ,उन सभी को मैं कहता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के लिये आइये कुछ पल तालियां बजाकर उनका सम्मान करें. भारत के खेलों का सम्मान , भारत की युवा पीढी का सम्मान, भारत को गौरव दिलाने वाले युवाओं का सम्मान.

देश करोड़ो देशवासी आज तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हमारे इन जवानों का देश की युवा पीढी का गौरव कर रहे हैं , सम्मान कर रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों ने भारत की युवा पीढी को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा एथलीटों पर खास तौर पर हम ये गर्व कर सकते हैं कि उन्होंने हमारा दिल ही नहीं जीता है लेकिन उन्होंने आने वाली पीढियों को, भारत की युवा पीढी को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है.

टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीता. इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मॉस्को ओलंपिक 1980 के बाद ओलंपिक में पहला मेडल जीता और ब्रॉन्ज की हकदार रही. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और रेसलर रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीते जबकि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु , कुश्ती में बजरंग पूनिया और बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन को कांस्य पदक मिले.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *