बिग बॉस में नजर आ सकती हैं राधे मां

radhe-maa

सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां की एक ओर जहां मुश्किलें थम नहीं रही हैं, वहीं खबरें ये आ रही हैं कि रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 9 में राधे मां नजर आ सकती हैं।इस शो के निर्माताओं ने राधे मां को शो पर बुलाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, बिग बॉस की टीम ने राधे मां से मुलाकात की है और उन्‍हें बिग बॉस के सीजन 9 में शामिल होने का न्‍यौता दिया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बिग बॉस के कंटेस्टेंट की लिस्ट को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में राधे मां का भी नाम हो सकता है।Iवैसे भी बिग बॉस के शो में विवादित प्रतिभागी शामिल होते रहे हैं। अब यदि राधे मां इस शो का हिस्‍सा बनती हैं तो इसमें कोई आश्‍चर्य नहीं होगा।

गौर हो कि एक महिला ने राधे मां पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। उसके बाद उनकी मिनी स्कर्ट वाली फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो गई। वहीं, बिग बॉस में प्रतिभागी रह चुकी टीवी अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने राधे मां पर यौन शोषण और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया था।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …