दिल्ली में 1 जनवरी से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू हो रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आज दिल्ली सरकार से पूछा है कि महिलाओं और टू-व्हीलर्स को ऑड-ईवन से क्यों अलग रखा गया है। उन्हें इस योजना के तहत छूट क्यों दी जा रही है। हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार से इस छूट की बाबत छह जनवरी तक जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि ऑड-ईवन फॉर्मूला 1 से 15 जनवरी तक के लिए लागू किया जा रहा है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली सरकार ने भी 66 टीमें बनाईं हैं। ये दिल्ली पुलिस के बताए 200 स्थानों पर सहयोग करेंगी। मंगलवार को ही दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय और दिल्ली पुलिस कमीश्नर मिले थे।
सभी टीमें बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और मुख्य बाजारों अन्य प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट पर तैनात होंगी।ऑटो चालकों की बदसलूकी, ज्यादा वसूली और जाने से मना करने जैसी स्थितियों पर नजर रहेगी। साथ ही पुलिस के साथ तैनात रहने वाले एनसीसी एनएसएस सिविल डिफेंस के लोगों को ऑड-ईवन फार्मूले लागू करने के लिए छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग दी जा रही है।