दिल्ली हाईकोर्ट ने ने कहा है कि यह फॉर्मूला 15 जनवरी तक जारी रहेगा । एक जनवरी से शुरू यह योजना 15 जनवरी तक निर्धारित है। बता दें कि बीते शुक्रवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि देश की राजधानी में बीते दिनों की तुलना में प्रदूषण कम हुआ है। रविवार को एक बार फिर सरकार ने वायु प्रदूषण में 50 फीसदी कमी आने का दावा किया।
सम-विषम योजना पर दिल्ली सरकार की अधिसूचना में हस्तक्षेप से दिल्ली हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया। हाईकोर्ट ने आप सरकार को सम विषम वाहन योजना 15 जनवरी तक जारी रखने की अनुमति दी।
इससे पहले केजरीवाल सरकार ने इस फॉर्मूले को बेहद सराहा था। सम-विषम योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए दिल्लीवासियों के योगदान की सरहाना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इसने यह साबित कर दिया है कि आप ‘शासन’ और लोगों को नेतृत्व दे सकती है। केजरीवाल ने कहा कि अगर उचित नेतृत्व हो तो देश के लोग चमत्कार कर सकते हैं।
दिल्ली सरकार ने एनवायरमेंट पॉल्यूशन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल कमेटी के आंकड़ों के हवाले से दिल्ली में प्रदूषण कम होने का दावा किया है। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 22 दिसंबर को दिल्ली में पीएम (पॉल्यूशन मीटर) 2.5 का स्तर 448 था जो 3 जनवरी को घटकर 351 हो गया। इसी तरह से 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे पीएम(पॉल्यूशन मीटर) 2.5 का 500 था जो शाम को घटकर 200 हो गया। साथ ही दिल्ली में नाइट्रोजन ऑक्साइड छोड़ने का स्तर प्रति व्यक्ति 50 फीसदी तक घट गया है। इसके अलावा सड़कों पर जाम भी कम हुआ।