रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। वाड्रा ने सोशल साइट पर लिखा कि केजरीवाल को उन पर झूठे आरोप लगाने की बजाय, उनसे सीधे बात करनी चाहिए। वाड्रा ने लिखा कि लगता है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की डिक्शनरी में रॉबर्ट वाड्रा सबसे पसंदीदा शब्द है, उनका यह कहना कि रॉबर्ट वाड्रा उन्हें जिंदा खा जाएगा’, उनके इस जुनून को दर्शाता है।
रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को एक के बाद एक चार ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। अगले ट्वीट में वाड्रा ने लिखा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से अपील करना चाहूंगा कि वह इस मुद्दे पर मुझसे सीधी बात करें, मेरे खिलाफ उनके पास जो भी शिकायत है इस पर लोगों को भड़काने के बजाय मुझसे बात कर सकते हैं। फिर भी इन प्रयासों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम सिर्फ सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करा सकते हैं, शीला दीक्षित को नहीं, अगर वो वाड्रा के खिलाफ कोई एक्शन लें तो मैं मानूंगा कि पीएम मोदी के पास 56 इंच का सीना है। इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि अगर पीएम ने वाड्रा के खिलाफ कुछ एक्शन लिया तो वाड्रा उन्हें जिंदा खा जाएगा, पीएम दिल्ली में हार का बदला ले रहे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी पर दिल्ली में काम ना करने का भी आरोप लगाते हुए कहा था कि पीएम हमें काम करने से रोकना चाहते हैं, लेकिन हमनें बाधाओं के बावजूद भी बहुत काम किया है।केजरीवाल इससे पहले भी वाड्रा पर निशाना साधते रहे हैं। साल 2012 में केजरीवाल ने वाड्रा पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया था।
केजरीवाल का आरोप था कि वाड्रा में दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में कांग्रेस सरकारों से डीएलएफ को फायदा लेकर कई करोड़ का जमीन घोटाला किया है। इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के दामादा राबर्ट वाड्रा को मोदी जी ने गोद ले लिया है तभी वो अब वाड्रा के खिलाफ चुप रहते हैं।