Ab Bolega India!

इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 24.7% का इजाफा हुआ

इस साल इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने वालों की संख्या में 24.7% का इजाफा हुआ है। पिछले साल इसमें 9.9% का इजाफा हुआ था। इनकम टैक्स (आईटी) डिपार्टमेंट ने सोमवार को बताया कि इस साल 5 अगस्त तक 2.82 करोड़ लोगों ने आईटीआर फाइल किया है, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में 2.26 करोड़ लोगों ने आईटीआर फाइल किया था।

आईटी डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस बार रिटर्न फाइल करने वाले इंडीविजुअल्‍स की संख्या में 25.3% इजाफा हुआ है।इस कैटेगरी में 5 अगस्‍त तक 2 करोड़ 79 लाख 39 हजार 083 रिटर्न फाइल किए गए हैं, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की समान अवधि में 2 करोड़ 22 लाख 92 हजार 864 रिटर्न फाइल किए गए थे। 

आईटी डिपार्टमेंट के एक ऑफिसर ने अपने बयान में कहा नोटबंदी और ऑपरेशन क्लीन मनी की वजह से आईटीआर फाइल करने वालों की तादाद में खासी बढ़ोत्तरी हुई है।नोटबंदी का असर डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन पर भी दिख रहा है। 5 अगस्‍त तक पर्सनल इनकम टैक्‍स का एडवांस टैक्‍स कलेक्‍शन 2016-17 की समान अवधि की तुलना में 41.79% बढ़ा है, वहीं पर्सनल इनकम टैक्‍स अंडर सेल्‍फ असेसमेंट 34.25% बढ़ा है।

इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी, लेकिन आधार को पैन से लिंक करने में वेबसाइट क्रैश होने की वजह से सरकार ने यह तारीख बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी थी।इस बार से आईटीआर भरने वालों के पैन और आधार लिंक करना जरूरी किया गया है। सरकार ने इसके लिए 31 अगस्त तक का वक्त दिया है।

Exit mobile version