चीन और भारत के बीच गतिरोध के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल28 जुलाई को ब्रिक्स के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे. अधिकारियों ने यहां इसकी पुष्टि की कि ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बीजिंग में आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे और इसके साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी से भी मुलाकात करेंगे.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों का समूह ब्रिक्स देशों से जुड़े सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत करने के लिए चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा. वर्तमान में ब्रिक्स की अध्यक्षता चीन के पास है और वह 2017 में पांच सदस्यीय समूह का आगामी सितम्बर में शियामेन शहर में सम्मेलन आयोजित करने वाला है. शी के साथ अपनी मुलाकात से पहले उम्मीद है कि डोभाल सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में गतिरोध पर चर्चा करने के लिए चीन के स्टेट काउंसलर यांग जिएची से मुलाकात करेंगे.
डोभाल और यांग के अलावा दक्षिण अफ्रीका के सुरक्षा मामलों के प्रभारी मंत्री डेविड महलोबो, ब्राजील के प्रेजीडेंसी के संस्थागत सुरक्षा कार्यालय के मंत्री सर्गियो इचेगोयन, रूसी परिसंघ के सुरक्षा परिषद सेक्रेटरी निकोलई पात्रुशेव भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में हिस्सा लेंगे.