चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे अजित डोभाल

चीन और भारत के बीच गतिरोध के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल28 जुलाई को ब्रिक्स के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे. अधिकारियों ने यहां इसकी पुष्टि की कि ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बीजिंग में आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे और इसके साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी से भी मुलाकात करेंगे.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों का समूह ब्रिक्स देशों से जुड़े सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत करने के लिए चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा. वर्तमान में ब्रिक्स की अध्यक्षता चीन के पास है और वह 2017 में पांच सदस्यीय समूह का आगामी सितम्बर में शियामेन शहर में सम्मेलन आयोजित करने वाला है. शी के साथ अपनी मुलाकात से पहले उम्मीद है कि डोभाल सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में गतिरोध पर चर्चा करने के लिए चीन के स्टेट काउंसलर यांग जिएची से मुलाकात करेंगे.

 डोभाल और यांग दोनों भारत,चीन सीमा व्यवस्था के विशेष प्रतिनिधि हैं. चीन ने कहा है कि भारत जब तक विवादास्पद डोकलाम क्षेत्र से अपने सैनिकों को ‘बिनाशर्त’ वापस नहीं लेता तब तक उसके साथ कोई सार्थक बातचीत नहीं हो सकती. यद्यपि उसने स्वीकार किया कि कूटनीतिक रास्ते से बातचीत हो रही है. उसने साथ ही डोभाल और यांग के बीच बैठक का संकेत दिया.
चीन और भारत के सैनिक ट्राईजंक्शन क्षेत्र में एक महीने से अधिक समय से आमने सामने हैं. यह गतिरोध तब शुरू हुआ था जब भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना को क्षेत्र में एक सड़क निर्माण करने से रोक दिया था. चीन का दावा है कि वह अपने क्षेत्र में सड़क का निर्माण कर रहा है. भारत ने इस आशंका के मद्देनजर निर्माण कार्य रोका कि इससे चीन को भारत के पूर्वोत्तर राज्यों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी.
यद्यपि ब्रिक्स के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक दो दिन होनी है, इसे आखिरी दिन 28 जुलाई को ही मीडिया के लिए खोला जाएगा जब पांच देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी वैश्विक शासन, आतंकवाद निरोध, साइबर सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय हॉटस्पॉट्स, तथा राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास पर औपचारिक रूप से चर्चा करेंगे.

डोभाल और यांग के अलावा दक्षिण अफ्रीका के सुरक्षा मामलों के प्रभारी मंत्री डेविड महलोबो, ब्राजील के प्रेजीडेंसी के संस्थागत सुरक्षा कार्यालय के मंत्री सर्गियो इचेगोयन, रूसी परिसंघ के सुरक्षा परिषद सेक्रेटरी निकोलई पात्रुशेव भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में हिस्सा लेंगे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *