अब पुलिसवालों को 1 जून से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

up-police-56a4cdc3274b6_exl

कानपुर में एक थाने के पुलिसकर्मियों को बुधवार (एक जून) से साप्ताहिक अवकाश मिलने लगेगा.प्रदेश सरकार के निर्देश पर शुरू की गयी इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे अभी केवल एक पुलिस स्टेशन में लागू किया जा रहा है, जबकि प्रोजेक्ट सफल होने पर इसे शहर के सभी पुलिस स्टेशनों के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की शुरूआत कर दी जाएगी.

पुलिस की चौबीसों घंटे की ड्यूटी और साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलने से पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक तनाव के साथ कार्यक्षमता भी कमजोर होती है. इसे देखते हुये पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की योजना शुरू की जा रही है. वैसे दो साल पहले कुछ दिनों के लिये पुलिसवालों को साप्ताहिक अवकाश देना शुरू किया गया था, लेकिन काम प्रभावित होता देखकर जल्द की इसे बंद कर दिया गया.

कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि शासन के आदेश पर साप्ताहिक अवकाश देने की व्यवस्था फिर से शुरू की जा रही है. यह योजना बुधवार एक जून से शहर के महाराजपुर पुलिस स्टेशन में लागू की जाएगी. अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे शहर के सभी थानों में लागू किया जाएगा. इस परियोजना के तहत थाने के कुल स्टाफ को सात दिनों में बांटकर नाम के पहले अक्षर के आधार पर छुटटी तय की जाएगी. लेकिन इन सभी को अपने मोबाइल ऑन रखने पड़ेंगे ताकि किसी आपात स्थिति में उन्हें पुलिस स्टेशन में बुलाया जा सके.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *