तत्काल टिकट अब हुआ महंगा

Railways_plan_d16740

25 दिसंबर से तत्काल टिकट का चार्ज 25 पर्सेंट तक बढ़ जाएगा। पहले जहां आपको स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट पर 175 रु. एक्स्ट्रा चार्ज देना होता था, अब उसके 200 रुपए देना होंगे। वहीं, सेकंड एसी क्लास में तत्काल टिकट कराने पर 400 की जगह 500 रुपए एक्स्ट्रा लगेंगे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे पैसेंजर रेवन्यू क्लेकशन पर जोर दे रहा है। इसके कारण तत्काल टिकट का चार्ज बढ़ाया जा रहा है।

रेलवे नोटिफिकेशन के मुताबिक, तत्काल टिकट पर मिनिमम और मैक्जिमम चार्ज को सफर की दूरी के हिसाब से बढ़ाया गया है।सेकंड क्लास सिटिंग के तत्काल चार्ज में कोई बदलाव नहीं होगा।एसी चेयर कार, थर्ड एसी, सेकंड एसी और एग्जीक्यूटिव के तत्काल चार्जेस में 25 से 100 रुपए का इजाफा हुआ है।

सफर शुरू होने से चार घंटे पहले तक ऑनलाइन या स्टेशन से ट्रेन का कन्फर्म टिकट रद्द करवाना नवंबर से महंगा हो चुका है। रेलवे ने सभी क्लास में कैंसिलेशन फीस दोगुनी कर दी है। रिजर्व टिकट पर लगने वाले क्लर्क चार्ज को भी बढ़ाया गया है।नए नियमों के मुताबिक, अब ट्रेन चलने से 48 घंटे पहले टिकट कैंसल करवाने पर हर पैसेंजर पर फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास में 240, सेकंड एसी और फर्स्ट क्लास में 200, थर्ड एसी में 180, स्लीपर में 120 और सेकंड क्लास में 60 रुपए की कटौती की जा रही है।

क्लर्क चार्ज अब हर पैसेंजर पर सेकंड क्लास में 30 और स्लीपर और एसी क्लास में 60 रुपए लग रहा है।ट्रेन रवाना होने के पहले 48 से 12 घंटे के दौरान टिकट रद्द करवाया तो किराए में 25 पर्सेंट कटौती होगी।इसी तरह ट्रेन रवाना से पहले 12 घंटे से 4 घंटे के पीरियड में कैंसिलेशन पर 50 पर्सेंट किराया ही वापस मिलेगा।आरएसी व वेटिंग लिस्ट के टिकट पर केवल क्लर्क चार्ज की कटौती होगी, जो दोगुनी कर दी गई है।साथ ही, इन्हें अब ट्रेन चलने के 30 मिनट बाद तक ही रद्द करवाया जा सकेगा।पहले यह टाइम पीरियड दो घंटे का था। सभी क्लास में मिनिमम कटौती 48 घंटे वाले नियम के तहत ही होगी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *