हिमाचल प्रदेश और कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी और बारिश होने के साथ उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके शीतलहर की चपेट में रहे. वहीं, राजस्थान के चुरू में पारा 0.8 डिग्री सेल्सियस के स्तर तक आ गया. मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान छ डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत से चार डिग्री कम है.
सुबह के दौरान हल्के से घने कोहरे की वजह से 43 ट्रेनों के आवागमन में विलंब हुआ, जबकि 17 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया. आर्द्रता का 74 से 97 प्रतिशत के बीच रहा. हिमाचल प्रदेश में पारा कुछ डिग्री गिरने से राज्य में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया. शिमला के जिला उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि लाहौल एवं स्पीति, किन्नौर, पांगी और भरमौर में भारी बर्फबारी के चलते ये इलाके अलग-थलग रहे, जबकि चोपाल, नेरवा और देहा को जोड़ने वाली सड़कों से बर्फ हटा दिया गया है और नेरवा एवं चोपाल में बिजली आपूर्ति भी बहाल कर दी गई.
इस क्षेत्र में कल से ही बारिश हो रही है जिसमें नैना देवी में 36 मिलीमीटर और खेरी में 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं मनाली में 33 सेंटीमीटर, कल्पा में 18 मिलीमीटर, खडराला में 12 मिलीमीटर, बिजाही में 10 मिलीमीटर, शिमला में छह, कोठी और झंजेहली में पांच सेंटीमीटर और केलोंग में चार सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.
केलोंग का तापमान शून्य से 11.3 डिग्री सेल्सियस कम, जबकि मनाली में शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस कम एवं कल्पा में शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज किया गया. चुरू में पारा न्यूनतम 0.8 डिग्री सेल्सियस पर आने के साथ राजस्थान में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पिलानी में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
कश्मीर घाटी में ज्यादातर इलाकों में रातभर बर्फबारी होने से पूरे कश्मीर प्रखंड में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार दूसरे दिन यातायात के लिए बंद रहा. लगातार हिमपात के चलते श्रीनगर हवाईअड्डे से लगभग सभी उड़ानें रद्द रहीं और आज दोपहर में इन्हें बहाल किया गया.
लद्दाख में लेह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 13.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे की वजह से ज्यादातर इलाकों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. हरियाणा में हिसार का तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पंजाब में अमृतसर का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा.