यह तय हो गया है नोएडा को बुलेट ट्रेन की सौगात मिलेगी। रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों व कुछ किसानों के साथ बैठक की।दिल्ली वाराणसी उच्च गति रेल परियोजना के लिए जिले में भूमि अधिग्रहण को लेकर एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों व कुछ किसानों के साथ बैठक की।
इस दौरान परियोजना के संबंध में विचार विमर्श किया गया।उन्होंने बताया कि दिल्ली वाराणसी बुलेट ट्रेन दिल्ली, नोएडा, जेवर, मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ व रायबरेली होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। सरकार का यह बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसकी सौगात गौतमबुद्धनगर को प्राप्त होने जा रही है।
प्रोजेक्ट में जिन किसानों की जमीन आ रही है उनके साथ आपसी समझौते के आधार पर जमीन क्रय करने की कार्रवाई संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।