दिल्ली पुलिस के एसीपी अमित सिंह ने सोमवार रात अपने फ्लैट में खुद को गोली मार कर जान दे दी। साथ ही उनकी पत्नी ने बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर से छलांग लगा दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। देर रात बड़ी तादाद में पुलिस अफसर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और दाेनों को अस्पताल ले गए। जहां अमित सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।
2010 बैच के दिल्ली अंडमान निकोबार आईलैंड सिविल सर्विसेज (दानिक्स) अफसर एसीपी अमित सिंह साउथ वेस्ट दिल्ली में स्पेशल सेल में तैनात थे।वे पत्नी के साथ नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लाेटस ब्लू वर्ल्ड अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर रहते थे।सोमवार की रात करीब 11 बजे उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद काे गोली मार ली।सूत्रों के मुताबिक, पति की खुदकुशी के कुछ ही देर बाद पत्नी ने भी उसी रिवाल्वर से जान देने की कोशिश की, पर गोली नहीं चली।इसके बाद उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। फिलहाल पुलिस कारणों की तफ्तीश में जुटी हुई है।