दिल्ली में अब एक नया संकट पैदा हो गया है. नमक महंगा होने की अफवाह के चलते राजधानी के बाजारों से नमक गायब हो गया है.यह खबर अचानक शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के शहरों से फैलनी शुरू हुई. लोग रात को किरयाने की दुकान की ओर भागे, लेकिन उन्हें नमक नहीं मिला.
जहां मिला, उसकी कीमत सौ रुपए तक बताई गई. दिल्ली सरकार ने राजधानी में नमक की कमी होने से पूरी तरह से इनकार किया है.उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि यह कोरी अफवाह है. यह असामाजिक तत्वों की करतूत है.
उधर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट कर राजधानीवासियों से अपील की है कि वे इस अफवाह के बहकावे में न आएं. पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमारे स्टोरों पर 12 रुपए किलो आयोडिनयुक्त नमक उपलब्ध है.
उधर नमक के मुद्दे को लेकर शाहीन बाग में नाराज लोगों ने कई बसों में तोड़फोड़ की. दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने शुक्रवार देर रात संबंधित विभाग के अफसरों के साथ आपात बैठक बुलाई.