आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कलयुगी धृतराष्ट्र और अमित शाह को दुर्योधन बता दिया है। लालू ने सोमवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट में लिखा है कि हस्तिनापुर में बैठका कलयुगी धृतराष्ट्र ना सिर्फ अंधा है बल्कि बहरा और गूंगा भी है। लालू ने लिखा है कि ये धृतराष्ट्र अंदर से डरपोक है और दिखावे के लिए चिल्लाता है। आरजेडी प्रमुख ने बीजेपी के विकास के एजेंडे को झूठा बताते हुए इसे विनाश का एजेंडा बताया है।
अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा है कि वह प्रवासी गुजरातियों को बिहार का सत्यानाश नहीं करने देंगे। छद्म विकास भाजपा का एजेंडा है। सबका साथ सबका विकास का अर्थ दरअसल कुछ का साथ, सबका विनाश है। हस्तिनापुर में बैठा कलयुगी धृतराष्ट्र ना सिर्फ अंधा है बल्कि बहरा और गूंगा भी है।