कजाकिस्तान जा रहे नरेंद्र मोदी की नवाज शरीफ से मुलाकात का कोई एजेंडा तय नहीं है। बता दें नरेंद्र मोदी 8 और 9 जून को कजाकिस्तान जा रहे हैं। यहां वो शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की मीटिंग में शिरकत करेंगे। सुषमा मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर अपनी मिनिस्ट्री के कामकाज का ब्योरा दे रहीं थीं।
उनसे पूछा गया था कि भारत कुलभूषण जाधव का मामला ICJ ले गया था, क्या अब पाकिस्तान कश्मीर मामले में भी एेसा ही नहीं कर सकता।पाकिस्तान के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में फॉरेन मिनिस्टर ने कहा- आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते।सुषमा से पूछा गया कि भारत कुलभूषण यादव के मामले को भारत ICJ लेकर गया।
वहां भारत को कामयाबी भी मिली और कोर्ट ने जाधव की फांसी की सजा पर अगले ऑर्डर तक रोक लगा दी। लेकिन क्या, अब पाकिस्तान कश्मीर मसले को लेकर यही कदम नहीं उठा सकता?इस सवाल के जवाब में सुषमा ने कहा- पाकिस्तान ऐसा नहीं कर सकता। भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला एग्रीमेंट है।
इस एग्रीमेंट के मुताबिक- कश्मीर दोनों देशों के बीच का मामला है और इसे वो बातचीत से ही हल करेंगे।सुषमा ने कहा कि जाधव का मामला वियना कन्वेंशन से जुड़ा हुआ है और इस कन्वेंशन पर भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही साइन किए हुए हैं। लिहाजा, भारत इसे ICJ में लेकर गया। वहां से हमें राहत भी मिली।
पाकिस्तान से बातचीत पर सुषमा ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।पाक की मिलिट्री कोर्ट ने जाधव को जासूसी और देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था। इंडियन नेवी से रिटायरमेंट के बाद वे ईरान में बिजनेस कर रहे थे।
हालांकि, पाकिस्तान का दावा है कि जाधव को बलूचिस्तान से 3 मार्च 2016 को अरेस्ट किया गया था।इंटरनेशनल कोर्ट में भारत की तरफ से सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने 8 मई को पिटीशन दायर की थी। भारत ने यह मांग की थी कि भारत के पक्ष की मेरिट जांचने से पहले जाधव की फांसी पर रोक लगाई जाए।