राजधानी श्रीनगर की जामिया मस्जिद के निकट आज एक बार फिर जुम्मे की नमाज के बाद पाकिस्तानी और आईएसआईएस के झंडे लहराए गये.इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की जिसके जवाब में प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को दिन में नमाज अदा करने के बाद कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर आतंकी संगठन ISIS और पाकिस्तान के झंडे लहराए.वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को ऐसा करने से रोका तो उनके बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने चेहरे पर नकाब डाल रखे थे.प्रदर्शकारियों ने इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया. इस हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गए.
गौरतलब है कि इससे पहले भी जामिया मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और ISIS के झंडे लहराए थे और भारत विरोधी नारे लगाए थे. उस समय प्रदर्शनकारियों ने आतंकी सरगना हाफिज सईद के पोस्टरों को भी लहराया. विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा और बच्चे भी शामिल हुए.